Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeराजनीतिजनता की राय में वार्ड नंबर 21 पार्षद फेल

जनता की राय में वार्ड नंबर 21 पार्षद फेल

[bs-embed url=”https://youtu.be/a8YW4_IsOB4″]https://youtu.be/a8YW4_IsOB4[/bs-embed]

दिल्ली एनसीआर के नंबर 1 वेब चैनल दिल्ली दर्पण की टीम अपनी स्पेशल सीरीज दर्पण झूठ न बोले में आज पहुची है गाजियाबाद के वार्ड नंबर 21 में। इस इलाके में रजापुर गांव और बाग़ वाली कॉलोनी आती है और यहां से पार्षद है निर्दलीय जय सिंह। पार्षद जय सिंह के कामो को लेकर इलाके में खासी नाराजगी है। जगह जगह कूड़े के ढेर, बंद पड़ी नालियां, बड़े नाले में घूमते जानवर, बदबूदार पानी जैसी कई समस्याओं से ये क्षेत्र घिरा हुआ है। हालांकि वार्ड 21 के पार्षद जय सिंह से कैमरे पर तो बात नही हो पाई लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में कई काम कराए लेकिन जहाँ तक नाले या कूड़ा घर का सवाल है तो इसके लिए वो कई बार निगम को लिखकर दे चुके है पर मेयर की तरफ से कोई एक्शन नही लिया जाता। हालांकि इन शिकायतों के बावजूद ये बात तो है कि जय सिंह के ऊपर उनके इलाके के लोग ईमानदारी को लेकर कोई सवाल नही खड़ा करते। बहरलाल वो दिल्ली दर्पन की पड़ताल में काम के लिहाज से फेल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments