[bs-embed url=”https://youtu.be/pVv46Rdq-IU”]https://youtu.be/pVv46Rdq-IU[/bs-embed]
दर्पण झूठ न बोले’ में आज पड़ताल दिल्ली से सटे इलाके वैशाली की… वैशाली के कुछ सेक्टर और प्रहलाद गढ़ी गाँव का आधा इलाका वार्ड नंबर 58 में आता है…यहाँ से निगम पार्षद है नीलम भारद्वाज…जानिए क्या कहते है इलाके के लोग अपने पार्षद के बारे में। वसुन्धरा के सेक्टर् 16 और 18 के अलावा वैशाली के भी कुछ सेक्टर्स पार्षद नीलम भारद्वाज के वार्ड में पड़ते है….और इसका बहुत बड़ा इलाका गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में आता है…वार्ड नंबर 29 की तरह हे इस वार्ड में भी प्रह्र्लाद गढ़ी गाँव का इलाका आता है…हालत यहाँ भी वार्ड 29 जैसे ही बने हुए है… बंद पड़ी नालिया, टूटी सड़के, जगह जगह कूड़े के ढेर और इधर उधर घुमते आवारा जानवर। इलाके में जो थोड़े बहुत काम हुए भी है तो वो भी लोगो के मुताबिक किसी और जरिये से हुए है…पार्षद का कोई योगदान नहीं है …गाँव की कई सड़के बेहद खस्ताहाल और जगह जगह नालियों में कूड़ा पड़ा दिख जाता है… .कई बार शिकायत हुई लेकिन नतीजा सिफ़र…इसलिए दिल्ली दर्पण की पड़ताल में वार्ड नंबर 58 की जनता ने अपनी पार्षद को भी सिफ़र ही दिया है… पार्षद नीलम भारद्वाज जनता की राय में — फेल हुई।