गर्मी की छुट्टियों में पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे घुमने के साथ-साथ कुछ ऐसा सीखे जो आने वाले समय में
उनके काम आ सके और उनको फायदा पहुंचा सके. इसके लिए सभी पैरेंट्स बच्चों को समर कैंप मे भेजते हैं.जहां
वो नई-नई एक्टिविटीज में शामिल हो सकें.ऐसे ही एक समर कैंप का आयोजन हुआ वजीरपुर के चैरिश बैंकेट
हॉल में जो आम समर कैंप से कुछ अलग था.दो दिन के इस कैंप में बच्चों को कई सारे गेम्स और एक्टिविटीज
के जरिए नई-नई चीजें सिखाई गई.इस मौके पर दिल्ली दर्पण की टीम ने इस समर कैंप के आयोजकों से
बातचीत की.
सबसे मुश्किल काम होता है बच्चों को जज करना और उनमें से कुछ को पहला और दूसरा स्थान देना.. इस
भूमिका को चीफ गेस्ट के तौर पर पधारी रीता गंगवानी ने बखूबी निभाया.
बाइट- रीता गंगवानी ,चीफ गेस्ट
12 और 13 जून को चैरिश बैंकेट में आयोजित किए गए दो दिवसीय समर कैंप में कई बच्चों ने हिस्सा लिया.
इस कैंप में बच्चों के लिए अलग-अलग सैशंस रखे गए थे. जिसमें जुंबा, डाईनिंग एटिकेट, कुंकिग सैंशन सहित
कई सारी एक्टिविटिज करवाई गई.जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही वहां मौजूद सभी
लोगों के लिए नाश्ते और लंच की व्यवस्था भी कि गई थी.साथ ही बच्चों को प्रेरित करने के लिए चैरिश के
डायरेक्टर्स कि ओर से उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए गए और आखिर में मस्ती में नाचते-गाते हुए इस कैंप
का समापन किया गया.
कैमरामैन रवि रोहिल्ला के साथ अंशुल त्यागी दिल्ली दर्पण टीवी
[bs-embed url=”https://youtu.be/_k0TK7RiLP0″]https://youtu.be/_k0TK7RiLP0[/bs-embed]