प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे स्किल इंडिया प्रोग्राम शुरू किया है तबसे लगातार उन्हें इस मुहीम में लोगों का सहयोग मिल रहा है। एनसीआर के फरिदाबाद स्थित एशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने भी 84 गावों को डिजिटल करने का फैसला लिया है और इसकी घोषणा कॉलेज के दस साल पूरे होने पर की गई।
10 साल पूरे होने पर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उघोग मंत्री कलराज मिश्र मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद रहे।
कॉलेज के चेयरमेन और जिले के मेयर सहित कई गणमाण्य लोगों ने कलराज मिश्र का स्वागत किया।
गेट पर खड़ी स्कूली बच्चों की भीड़ दर्शाती है कि एशलॉन कॉलेज ने कितने बच्चों के भविष्य को सुधारने का बीड़ा उठाया है
वहीं मुख्य अतिथी के तौर पर पहुंचे कलराज मिश्र ने कॉलेज में बच्चों के लिये बनाये गए कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया और बच्चों से बातचीत भी की। साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी बात रखी।
केंद्रीय मंत्री ने कॉलेज कैंपस में पौधरोपण भी किया और उसके बाद कॉलेज की ओर से मंच पर कलराज मिश्र सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कॉलेज में सभी 84 गांवों से आए हुए सरपंच, बच्चों के पैरेंट्स सहित कई स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मंच से बोलते हुए कॉलेज के इस कदम की सराहना की और पीएम मोदी के मिशन स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया को मुकाम तक पहुंचाने की बात कही।कार्यक्रम मे उन मेधावी छात्रों को भी सम्मानित कियागया जिन्होनें दसवीं और बारहवीं में कड़ी मेहनत की और अच्छे अंक प्राप्त किये, साथ ही उन स्कूलों के प्रिसिपल को भी सम्मानित किया गया जिन्होनें सीमित संसाधनों के बावजूद भी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
रवि रोहिल्ला के साथ अंशुल त्यागी की रिपोर्ट।
[bs-embed url=”https://youtu.be/97bvzWD_PhY”]https://youtu.be/97bvzWD_PhY[/bs-embed]