[bs-embed url=”https://youtu.be/SMN9wh-fkVg”]https://youtu.be/SMN9wh-fkVg[/bs-embed]
मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना जाफराबाद का है जहां कृष्णा गली नंबर 2 के मौजपुर में स्थित एस एन पी कलेक्शन नामक रेडीमेड दूकान पर 3 से 4 लुटेरों ने मिलकर दुकान से लगभग साढ़े तीन से चार लाख का सामान चोरी कर लिया. जिसमें रेडीमेड टॉप,जीन्स,कुर्ती, के साथ कई तरह के रेडीमेड कपड़ो के साथ दूकान में रखा सामान भी चोरी किया दुकान के मालिक पवन जुनेजा ने दिल्ली दर्पण से बात करते हुए बताया कि 10 जून की सुबह पड़ोसियों ने उन्हे बताया कि आपकी दुकान पर ताला नहीं लगा हुआ जिसके बाद पवन वहां पहुंचे और शचर उछाकर देका तो पता चला कि सारा सामान गायब था जिसके बाद पवन ने 100 नंबर पर कॉल की. लेकिन हद तो तब हो गई जब दिल्ली पुलिस कि ओर से केवल एक सिपाही वहां पहुंचा और पवन का बयान लेकर वहां से चला गया. पवन के बार बार ताने में चक्कर लगाने के बाद आखिरकार 2 दिन बाद जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और तप्तीश की.वहीं अगर पवन की माने तो अभी तक न तो उसे एफआईआर की कोई कॉपी दी गई है और न ही पुलिस वालों की तरफ से कोई आस्वासन दिया गया है. लेकिन सवाल ये है कि अगर इस तरह से दिल्ली पुलिस काम करेगी तो क्या जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएगी
दिल्ली दर्पण के लिए कैमरामैन ज़ाकिर हुसैन के साथ चौधरी हैदर अली की रिपोर्ट