भारत में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी इस वक्त सभी व्यपारियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
जीएसटी को 1 जुलाई 2017 से देश में लागू किया जाएगा. लेकिन वहीं दूसरी ओर देश में विभिन्न ट्रेडर
एसोसिएशन इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं.शुक्रवार को दिल्ली के स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जीएसटी का
विरोध किया और 18 जून को जीएसटी कांउसिल को लेकर बैठक करने की बात कही.
इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे एसोशिएन के लोगों का कहना है कि जीएसटी में दुपहिया वाहन को भी चार पहिया
वाहन की श्रेणी में रखा गया है जो कि गलत है क्योकिं चार पहिया वाहन लग्जरी आईटम है जिसकी तुलना
दुपहिया वाहन से करना ठीक नहीं है.
[bs-embed url=”https://www.youtube.com/watch?v=AIWoM3UyX8g”]https://www.youtube.com/watch?v=AIWoM3UyX8g[/bs-embed]