Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeअन्यसीलमपुर में हॉकरों का विरोध प्रदर्शन

सीलमपुर में हॉकरों का विरोध प्रदर्शन

[bs-embed url=”https://youtu.be/Xj_14bDk2t4″]https://youtu.be/Xj_14bDk2t4[/bs-embed]

उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिल्ली प्रदेश रेहड़ी पटरी खोमचा हाकर्स यूनियन सीलमपुर, ने सीलमपुर मार्किट में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में रेहड़ी खोमचे वालों ने किया जोरदार प्रदर्शन। राजधानी दिल्ली में आप की सरकार आने के बाद दिल्ली की मार्किटों में रेहड़ी पटरी खोमचा वालों ने आज एक जोरदार प्रदर्शन किया। यह पटरी वाले पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनका कहना है की वो पिछले 25-30 सालों से इस जगह अपना रेहड़ी पटरी लगा रहे है। पर अब अचानक दिल्ली पुलिस की तरफ से रेहरी पटरी लगाने से मना कर दिया गया है और पुलिस इन सभी रेहड़ी वालो को धारा 51 के तहत बंद करने की धमकी देते है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के एक ऑर्डर है की किसी भी रेहड़ी पटरी वाले को नहीं हटाया जा सकता, लेकिन इसके बाबजूद भी पुलिस इनके साथ बद्तामाज़ी करती है और इनका सामान उठाकर ले जाती है। इसी बात से नाराज़ होकर आज तमाम रेहड़ी पटरी वालों ने प्रदर्शन किया। गरीब रेहड़ी वालों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगते हुए कहा है की हम सब लोग पुलिस को पैसे भी देते हैं फिर भी पुलिस हमारे रेहरी पटरी नहीं लगने दे रही है। उल्टा हमारे साथ मारपीट भी करती है और बदतमीज़ी करती है। .इस मोके पर रेहड़ी पटरी वालो ने पुलिस को एक ज्ञापन भी दिया और थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर परेशानी के बारे में बताया। फ़िलहाल पुलिस ने सभी रेहड़ी पटरी वालो को साफ़ मना कर दिया है की सीलमपुर मार्किट में कोई पटरी नहीं लगेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments