[bs-embed url=”https://youtu.be/vPRHdfCnnBk”]https://youtu.be/vPRHdfCnnBk[/bs-embed]
दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव की तारिख जैसे जैसे नजदीक आ रही है , क्षेत्र में प्रचार प्रसार और सभाओं का दौर भी तेज़ होता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश के समर्थन में दिल्ली प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता समेत केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में उतर कर लोगों से वोट की अपील करते देखे जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह ने गाँव बवाना , पूठ खुर्द और शाहबाद दौलतपुर में सभाओं को सम्बोधित किया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की। साथ ही दिल्ली प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र गुप्ता समेत अन्य क्षेत्रीय नेता भी इन सभाओं में शिरकत कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है की बवाना सीट को जीत कर वो दिल्ली विधानसभा में पाँच पांडव हो जायेंगे जिससे की विपक्ष मजबूत हो सकेगा। वहीँ भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश का कहना है की उन्होंने पूर्व की गलतियों को सुधारने के लिये ही अपने तीन साल का कार्यकाल छोड़ कर दोबारा चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर , चौधरी बिरेंदर सिंह , नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र गुप्ता और जिलाध्यक्ष नीलदमन खत्री ने शाहबाद दौलतपुर गाँव की चौपाल पर वृक्षारोपण कर लोगों को शुभकामनाएँ भी दी। जिस संख्या में लोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभाओं में जुट रहे हैं , वो बवाना विधानसभा सीट पर भाजपा की दावेदारी को मजबूत करती दिख रही है।