[bs-embed url=”https://youtu.be/bSqcMpLAoJA”]https://youtu.be/bSqcMpLAoJA[/bs-embed]
15 अगस्त 2017 को भारत ने अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और इस स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। इस बार का स्वतंत्रता दिवस बीजेपी के लिए भी खास रहा। इस स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी के मंत्रियों को कहा गया कि 9 से 23 अगस्त तक देश में सभी जगह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी थीम जरा याद करो कुर्बानी होगी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार शाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली जो दिल्ली के अशोक विहार दीप मार्केट से शुरू होकर आदर्श नगर में समाप्त हुई। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शिरकत की इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्याम जाजू और आस-पास के सभी पार्षदों सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस रैली में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। इस मौके पर डॉ ह्रर्षवर्धन और श्याम जाजू ने खुशी जाहिर की और इस रैली को युवाओं में देश के लिए जोश पैदा करना और सैनिकों के बलिदानों को समर्पित किया।