Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधपुलिस की मुस्तैदी से बचा व्यापारी

पुलिस की मुस्तैदी से बचा व्यापारी

[bs-embed url=”https://youtu.be/V9N7Etj6Z7M”]https://youtu.be/V9N7Etj6Z7M[/bs-embed]

 

दिल्ली के अलीपुर थाने से एक व्यापारी को किडनैप करने का मामला सामने आया है। साथ ही पुलिस ने भी अपनी मुस्तैदी की मिसाल कायम करते हुए जिस तरह से किडनैप की इस घटना को रोक दिया वो वाकई काबिले तारीफे है। दरअसल अली पुर थाना क्षेत्र के सिंघु बोर्डर के पास से बदमाशों ने एक व्यापारी को बड़ी योजना के साथ किडनेप कर लिया। जिस व्यापारी को अगवा किया गया है उसका नाम यशीष है। 23 साल का यशीष अरोड़ा सोनीपत हरियाणा के कुंडली में फैक्ट्री का मालिक है । यशीष फैक्ट्री से दिल्ली अपने घर वापस लौट रहा था कि तभी दिल्ली बोर्डर से एक कार में बदमाशों ने यशीष अरोड़ा की कार को साइड से हल्की सी टक्कर मारी। यशीष अरोड़ा ने एक्सीडेंट समझा और कार का दरवाजा खोलकर जैसे ही वो बाहर आये तभी तीन बदमाश इनकी कार में घुस गये और रिवाल्वर की नौक पर यशीष को अगवा कर लिया। इस घटना के दौरान के ब्लू टूथ पर कॉल कर रहे यशीष की कॉल जारी रही और कॉल पर यशीष के दोस्स ने सारी घटना को सुन कर अनुमान लगा लिया कि यशीष के साथ कुछ गलत हुआ है उसके बाद उस जानकार ने इसकी जानकारी तुरंत यशीष अरोड़ा के परिजनों को दी । परिजनो ने पुलिस को कॉल की और पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत पूरे एरिया में नाकेबंदी कर दी।  जब पुलिस ने यशीष अरोड़ा की गाड़ी को एक जीपीएस से ट्रेक की वहां पहुंचा जहां पर आशीष की गाड़ी को बदमाशों ने खड़ा किया था। इस दौरान बदमाश फिरौती मांगने के लिए आपस में बात कर रहे थे। पुलिस ने सरेंडर के लिए बोला तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग की जिसमे एक गोली एक बदमाश के पाँव में लगी और इसी दौरान दो बदमाशो को पुलिस ने धर दबोचा। और यशीष अरोड़ा को सकुशल किडनैप होने से बचा लिया। वहीं पुलिस के मुताबिक बदमाश नॉएडा के रहने वाले हैं और पहले भी कही मामलों में इन पर शिकायतें दर्ज हैं। बदमाशों के पास से उनकी कार और लोडेड रिवाल्वर भी बरामद कर ली है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments