[bs-embed url=”https://youtu.be/P3GCVBx2mY8″]https://youtu.be/P3GCVBx2mY8[/bs-embed]
गुरुग्राम में घर से बाहर शौचालय जाने से रोकने और हर घर हर गांव में शौचालय हो इसको लेकर जिला के सभी सरपंचों को टॉयलेट एक प्रेम कथा मूवी दिखाई। इस मूवी के द्वारा लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई। क्याोंकि बाहर शौच जाने से महिला असुरक्षित तो है ही साथ साथ इससे बीमारियां भी फैलने का डर रहता है । ये फिल्म इसी समस्या के ऊपर बनाई गई है जिसमे शौचलय को लेकर किस तरह की परेशानी होती है, इस बारे में बताया गया है। गुरुग्राम में करीब 250 गाँव है इनके सभी सरपंचों को ये मूवी दिखाई गई जिससे वो लोगों को जागरुक कर सके। वहीं गुरुग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का मानना है कि इससे ग्रामीणों में और ज्यादा जागरूकता आएगी | टायलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखने पहुंचे महिला व् पुरुष सरपंचो ने ना केवल फिल्म की सराहना कि बल्कि इस फिल्म से सीख लेकर यह भी निर्णय लिया कि अब वो गाँवों में जागरूकता फैलाएंगे और कोशिश करेंगे कि ग्रामीणों को भी अपने खर्चे पर यह फिल्म दिखाएंगे | गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर दिखाई गई फिल्म वाकई एक सराहनीय पहल है और इस फिल्म के माध्यम से जनप्रतिनिधि भी जरूर जागरूकता फैलाएंगे |