Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधगर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/PR6RBOrwCh8″]https://youtu.be/PR6RBOrwCh8[/bs-embed]

फरीदाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को पलीता लगाने वाले एक पूर्व सरकारी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल भोजराज गर्ग नाम का ये डाक्टर सरकारी अस्प्ताल से रिटायर होने के बाद सैक्टर 4 में अपना नर्सिंग होम अपने घर में ही चला रहा था… इस नर्सिंग होम में ये डॉक्टर गर्भपात करवाता था… जानकारी के मुताबिक काफी समय से सिविल सर्जन को इसकी शिकायत मिल रही थी जिसके बाद डाक्टर राजेश श्योकंद की अगुवाई में चार डाक्टरों की टीम बनाई गई और इस मामले की जांच की गई… टीम ने पहले एक चार माह की गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर भेजा और पांच हजार रूपये में सौदा तय हो गया। इसी दौरान जैसे डाक्टर ने इंजक्शन लगाने की तैयारी की तो डाक्टरों की टीम ने ईशारा मिलते ही आरोपी डाक्टर को रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई आपत्तीजनक औजर और दवाईयां बरामद की हैं…  वहीं डाक्टर श्योकंद ने बताया कि आरोपी पांच से दस हजार रूपये में गर्भपात कराता था। वहीं जब इस सबंध में सैक्टर 7 के थाना प्रभारी कुलदीप दहिया से बात की गई तो उनहोंने बताया कि आरोपी डाक्टर भोजराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जब आरोपी डाक्टर भेाजराज गर्ग से बात की गई तो उनका कहना था कि वो ऐसा कोई काम नहीं करते और उनके यहां से जो औजार मिले हैं वो करीब 40 साल पुराने हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments