[bs-embed url=”https://youtu.be/xyAryUasLn4″]https://youtu.be/xyAryUasLn4[/bs-embed]
इंडिया वेयरहाउसिंग शो 2017, जहाँ लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री की सैंकड़ो बड़ी बड़ी कम्पनियों ने वेयरहाउसिंग की दुनिया में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सिस्टम को प्रदर्शित किया। तीन दिन चले इस मेगा शो में , ट्रेड और इंडस्ट्री से जुड़े हजारों लोग पहुँचे जिन्होंने तमाम प्रदर्शनियों को देखा और समझा भी। वेयरहाउसिंग किसी भी बिज़नेस या इंडस्ट्री का एक अभिन्न हिस्सा होता है , और वेयरहाउसिंग की दुनिया का बेहद ख़ास पार्ट होता है माप तौल। … यानी की वेइंग। वेब्रिज इंडस्ट्री से जुड़े कई ब्रैंड्स भी इंडिया वेयरहाउसिंग शो में पहुँचे थे —- लेकिन इन सब के बीच एक ब्रांड ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा , अपने एक ख़ास प्रोडक्ट से जो की वेब्रिज इंडस्ट्री में एक क्रांति की शुरुआत होगी। हम बात कर रहे हैं अशोका मेटल वर्क्स एंड कम्पनी के एवरलास्ट ब्रांड की जिन्होंने ऑनलाइन इंडिकेटर को वेयरहाउसिंग शो में इंट्रोड्यूस किया। क्या है ये तकनीक और क्यों है ये ख़ास। ….. इस पर दिल्ली दर्पण टीवी ने बात की कम्पनी के सीईओ रचित गुप्ता से। इंडियन वेब्रिज इंडस्ट्री में आज तक इस तरह का कोई प्रोडक्ट नहीं था जो की मेन्टेनेन्स फ्री होने के साथ साथ किसी भी तरह की पिलफ्रिज यानी की गड़बड़झाले को भी पूरी तरह रोक सकता हो। जाहिर तौर पर वेयरहाउसिंग और अन्य इंडस्ट्री के लोगों ने भी इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को जानने , समझने और अपने बिज़नेस में शामिल करने में खासी दिलचस्पी दिखाई। एवरलास्ट के ऑनलाइन इंडिकेटर को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है वो कम्पनी के लिए बेहद उत्साहित करने वाला है। सैंकड़ों पोटेंशियल और मौजूदा क्लाइंट्स से ज़बरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद कम्पनी के चीफ सेल्स हेड भी उम्मीद कर रहे हैं की अब लोग ऑनलाइन वेब्रिज सिस्टम को ही तरजीह देंगे जो की उनके नुक्सान को कम करने के साथ ही प्रोफिटेबिलिटी को भी बढ़ाने का काम करेगा। अब तक कई दशकों से कन्वेंशनल वेबृजेज का इस्तेमाल कर रहे बिज़नेस और इंडस्ट्रीज हैवी मेन्टेनेन्स, पिलफ्रिज और कई मुश्किलों को झेलते रहे हैं , लेकिन एवरलास्ट का दावा है की अब वो ऑनलाइन वेब्रिज सिस्टम के जरिये इन सभी परेशानियों को पूरी तरह दूर कर देंगे। देखने वाली बात होगी की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को इंडस्ट्री से जुड़े लोग कितनी जल्दी अपने बिज़नेस में शामिल करते हैं।