Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधचोरनी गैंग की 14 महिलाएं गिरफ्तार

चोरनी गैंग की 14 महिलाएं गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/l6jAbZ2Ha80″]https://youtu.be/l6jAbZ2Ha80[/bs-embed]

दिल्ली में चोरों का आतंक कितना बढ़ गया है इसकी बानगी हमें आए दिन देखने को मिलती है। लेकिन चोरों के साथ-साथ दिल्ली में चोरनियां भी कहीं पीछे नहीं है।  बाहरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में गावं वालों ने एक चोरनियों के गैंग को पकड़ा है। इस गैंग में कुल 14 चोरनियां है जिन्हें उस वक्त पकड़ा गया जब वो एक दूकान का शटर तोड़ रही थी। सिरसपुर इलाके में खड़ी  ये 14 महिलाएं एक चोरनी गैंग की सदस्य हैं जो रात में झुण्ड बनाकर निकलती थी और इन्होनें बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में आतंक मचाया हुआ था। लेकिन इस बार इन्हें रंगे हाथों दबोच लिया गया।  दरअसल इस इलाके में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं जिसकी वजह से गांव वाले पहरा देते रहते हैं और सोमवार सुबह जब ये महिलाएं ऑटो में बैठकर आयी तो सिरसपुर गांव में पहरा दे रहे गांव वालों को शक हो गया जिसके बाद उन्होनें इनकी रेकी की और इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल गांव वालों ने इन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।  गौरतलब है की दिल्ली में कई बार चोरनी गैंग की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं और ये चोरनियां दूकान का शटर उठाकर उस दूकान में रखे माल और नगदी को ले उड़ती थी और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। लेकिन गांव वालों की सर्तकता के चलते इस बार इन चोरनियों के मनसूबे पर पानी फिर गया।गांव वालों ने उस ऑटो ड्राइवर को भी पकड़ा है जिसमें ये सभी महिलाएं बैठकर आयी थी। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गयी महिलाएं दिल्ली के भलस्वा इलाके की रहने वाली है। गांव वालों ने इन्हें समयपुर बादली पुलिस के हवाले कर दिया है।फिलहाल पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments