Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधगाड़ी लेकर जिम जाने वाले सावधान!

गाड़ी लेकर जिम जाने वाले सावधान!

[bs-embed url=”https://youtu.be/ZzevX35eFqY”]https://youtu.be/ZzevX35eFqY[/bs-embed]

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ लग्जरी कार चुराया करते थे और सबसे बड़ी बात ये है कि कार की चोरी भी केवल जिम के बाहर से ही किया करते थे लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने इन तीनों को हवालात का रास्ता दिखा दिया। सीसीटीवी को गौर से देखेंगे तो इसमें एक शख्स एक जिम के रिसेप्शन से चुपचाप एक कार की चाभी उठता हुआ दिखाई देता हैं। ये दिल्ली का जिम है और ये शख्स यहाँ से एक फोर्चुनर कार की चाभी उठा कर ले जाता हैं। दरसल ये गैंग दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जिम जाने वाले लोगों पर निगाह रखता और वहां से कार लेकर फरार हो जाता था। जानकारी के मुताबिक ये गैंग चोरी की गई कार को कई घंटे ऐसी पार्किंग में खड़ा कर देता जहां कोई गाड़ी न हो। इसके पीछे कारण था कि अगर कार में जीपीएस लगा होगा तो मालिक कार को तलाश करते करते वहां पहुंच ही जाएगा। पुलिस के मुताबिक इस गैंग को तीन सगे भाई अमित, ओमकार और प्रमोद नाम के युवक चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक अभी भी इस गैंग के तीन लोग फरार हैं। इनके पास से पुलिस ने 7 लग्जरी कार भी बरामद की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments