[bs-embed url=”https://youtu.be/6IRsCeQT2a8″]https://youtu.be/6IRsCeQT2a8[/bs-embed]
त्योहारों के रंग में भंग डालने के लिए गाजियाबाद में लाया जा रहा था हथियारों का जखीरा। गाजियाबाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश सहित हत्यारों के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा । 15 अगस्त से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी।
पुलिस गिरफ्त में आया शातिर बदमाश जिसका नाम इलियास है ! इलियास मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के तेलियान जौला का रहने वाला है। पुलिस ने इलियास को गाजियाबाद के करहेड़ा कट के पास से देर रात लगभग 1:00 बजे गिरफ्तार किया। इलियास के पास से पुलिस ने 31 तमंचे 16 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस की माने तो इलियास हत्यारों की सप्लाई का काम करता है और त्योहारों से पहले इस खेप को इलियास गाजियाबाद और उसके आसपास के जिलों में सप्लाई करने आया था। लेकिन मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर लिया । इससे पहले भी इलियास हत्यार बनाने और उसको सप्लाई करने के चलते मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है। बरामद किये गए अवैध हत्यार बेहद हाईटेक हैं। पुलिस की मानें तो इन सभी तमंचों की मारक क्षमता बहुत अच्छी है। साथ ही सभी तमंचे फोल्डेबल है। जिससे कि इनको कहीं भी ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती पुलिस का कहना है कि इलियास का साथी मोमिन अभी फरार है ! जोकि हत्यार बनाने और सप्लाई करने का काम करता है मोमिन की धरपकड़ के लिए भी पुलिस ने टीम गठित कर दी है पुलिस की माने तो जल्द ही मोमिन को पुलिस गिरफ्त में होगा ।