Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeअपराधनोएडा में इंजीनियर युवती ने की खुदकुशी

नोएडा में इंजीनियर युवती ने की खुदकुशी

[bs-embed url=”https://youtu.be/x9FQ0bH4XTA”]https://youtu.be/x9FQ0bH4XTA[/bs-embed]

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित शांति कुंज अपार्टमेंट में प्रेमी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने सुसाइड नोट में अपने दो साल के प्रेम प्रसंग और प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि पटना निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती नोएडा में सहेलियों के साथ किराये पर रहती थी। उसके पिता पटना में विद्युत विभाग में इंजीनियर हैं। युवती सेक्टर-62 की एक नामी आईटी कंपनी में कार्यरत थी। इसी कंपनी में अंकुश नाम के युवक के साथ दो साल से इसके प्रेम संबंध थे। जानकारी के मुताबिक इनके शारीरिक संबंध भी थे जिसके कारण ये एक बार गर्भवती भी हो गई थी।  युवती को जानकारी मिली थी की अंकुश घरवालों की मर्जी से कहीं और शादी कर रहा है जिसकी वजह से युवती ने परेशान होकर अपनी जान दे दी।  पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सुसाइड नोट के आधार पर अंकुश की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments