[bs-embed url=”https://youtu.be/oEhbN440GUw”]https://youtu.be/oEhbN440GUw[/bs-embed]
किसानों को वर्तमान में कृषि संकट से उबारने और सरकार से दो दो हाथ कर किसानों को मदद दिलाने के लिये 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हिसार में 34वां ऑल इंडिया किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर दिल्ली से कृषि वैज्ञानिक एंव चैयरमेन रामनिवास कुंडू और जेएनयू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विकास रावल फरीदाबाद पहुंचे जिन्होंने फरीदाबाद में किसानों के साथ बैठक की और हिसार में होने जा रहे सम्मेलन में आने के लिये निमंत्रण दिया। जेएनयू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विकास रावल ने बताया कि सम्मेलन में किसानों को कृषि संकट से निकालने के लिए और कृषि को आगे बढाने के लिए सलाह मशविरा और अपनी राय दी जाएगी, जिसमें पूरे देश के अलग अलग राज्यों से करीब 8 सौ चुने हुए प्रतिनिधि आयेंगे जो कि कृषि पर आधारित सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी देंगे।