Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeराजनीतिपरेशान नहीं, समस्या का समाधान करने आये हैं - योगी आदित्य नाथ

परेशान नहीं, समस्या का समाधान करने आये हैं – योगी आदित्य नाथ

[bs-embed url=”https://youtu.be/q7I3_rNO3Vw”]https://youtu.be/q7I3_rNO3Vw[/bs-embed]

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ गाजियाबाद में कविनगर के राम लीला ग्राउंड बहुंचे। जहां पर उनके आगमन को लेकर मीडिया में काफी दिन से चर्चा हो रही थी। गाजियाबाद की सड़कों से होता हुआ उनका काफिला वहं पहुंचा तो काफी संख्या में लोग वहा पर इकट्ठा हो गए सीए सिर्फ योगी को सुनने के लिए। योगी ने अपनी अलग शैली में मच से बोलना शुरु किया तो सबी तालिया और शोर बजा कर योगी की बातों का समर्थन करते दिखे। योगी ने यहां पर मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया । इंदरा पुरम में बनने वाला मानसरोवर भवन 20 करोड़ की लागत से बनने वाला है। योगी की इस सभा में किसी संघठन ने अपनी मांगे मानवाने के लिए हलांकी विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन थोड़ी ही देर में हलांकि विरोध को शांत कर दिया गया। उसके बाद योगी ने पूरे जोर शोर के साथ अलग ही अंदाज में अपना भाषण शुरु किया । अपने भाषण में योगी ने कई महत्वपूर्ण विषय उठाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments