Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधकुकर्म के बाद छात्र की हत्या में पुलिस की लापरवाही

कुकर्म के बाद छात्र की हत्या में पुलिस की लापरवाही

[bs-embed url=”https://youtu.be/LQLgKpxgmA8″]https://youtu.be/LQLgKpxgmA8[/bs-embed]

साइबर सीटी गुरुग्राम में जहां प्रद्युम्न की हत्या के बाद उसकी माँ ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है वहीं अब फरीदाबाद में भी छात्र राहुल की हत्याकांड के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि सीकरी गांव में  7वीं क्लास के राहुल के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफनाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने 17 दिन बाद इस मामले को सुलझा तो लिया था,  लेकिन परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अपहरण होने के अगले दिन ही पुलिस को आरोपी के बारे में सब कुछ बता दिया था। परिजनों का आरोप है कि आरोपी सूरज के परिजनों से उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी सूरज से इस बारे में पूछताछ भी नहीं की। वहीं सदर थाना प्रभारी हंसराज की माने तो उन्हें सूरज के अपराध में शामिल होने की सूचना दो दिन पहले ही चली थी जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर सारा सच उगलवा लिया। पुलिस की मानें तो इस मामले में तीन आरोपी नहीं बल्कि एक ही आरोपी है जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन सवाल ये है कि अगर वाकई राहुल के परिजनों की बात सच है तो आखिर क्यों पुलिस ऐसे गंभीर मामले में ढ़िलाई बरतती है। ये सोचने का विषय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments