[bs-embed url=”https://youtu.be/UTASd5ZVzsk”]https://youtu.be/UTASd5ZVzsk[/bs-embed]
नगर निगम बल्ल्भगढ़ के करीब दर्जन भर बिजली कर्मियों ने अपने ठेकेदार पर समय से वेतन ना देने का आरोप लगाते हुए काम – काज ठप्प कर दिया और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों की माने तो वो बिना मौसम की परवाह किए पूरी मेहनत के साथ अपना काम करते है लेकिन बावजूद इसके उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता। कई बार वेतन का चेक मिलता है वो भी बाउंस हो जाता है। जिसकी शिकायत वो नगर निगम बल्लभगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर और सी एम विंडों तक पहुँचा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से मजबुरन उन्हें काम काज ठप्प करना पड़ा। वहीं जब इस विषय को लेकर नगर निगम के फोरमेन से बात की गई तो उन्होंने प्रदर्शनकारियों की सिर्फ एक महीने की पगार ही बकाया बताई और चेक बाउंस होने के आरोपों को सिरे से नकार दिया।