[bs-embed url=”https://youtu.be/wUfwNywYKIY”]https://youtu.be/wUfwNywYKIY[/bs-embed]
हापुड़ के गढमुक्तेश्वर में गंगा पर बने रेलवे पुल पर से वहां के निवासी हर रोज ट्रेन आने से पहले नदी में छलांग लगाने का खेल खेल रहे हैं। बच्चे के मुताबिक रोज यहां न जाने कितने लोग कूदते हैं लेकिन न तो किसी को अपनी जान का डर है और न ही इन्हें कोई कुछ कहने वाला है। पुल से नदी में कूदकर नहाने के लिए जान को जोखिम में डालने वाले इन लड़कों की उम्र महज 10 से 15 साल होगी, लेकिन ट्रेन के आगे से पानी में कूदना इनके लिए मामूली सी बात है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस तरफ ना तो जीआरपी का ध्यान है और ना ही आरपीएफ का। ये बच्चे अपनी जान को जोखिम में डाल कर हर रोज मौत का खेल खेलते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती या शायद प्रशासन जान कर भी इन बातों से अनजान बना हुआ है। सवाल है कि आखिर प्रशासन क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?