Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहरियाणा रोडवेज परीक्षा के दौरान फर्जी शख्श गिरफ्तार

हरियाणा रोडवेज परीक्षा के दौरान फर्जी शख्श गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/v3kJU8p2IF8″]https://youtu.be/v3kJU8p2IF8[/bs-embed]

बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो हरियाणा स्टाफ सलेक्शन द्वारा की जा रही रोडवेज कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी पहचान-पत्र के बल पर किसी परीक्षार्थी को नक़ल कराने के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर तक जा पहुँचा, लेकिन जब पुलिस ने शक के आधार पर पहचान-पत्र और अन्य कागजात की जाँच की तो वे फर्जी पाए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र निवासी जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सत्यनारायण की माने तो रावल कान्वेंट स्कूल में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा  चल रही थी। इसी दौरान आरोपी धर्मेंद्र फर्जी आईकार्ड के दम पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गया, लेकिन वहां उसकी परीक्षार्थियों के पास बार – बार आवाजाही को लेकर पुलिस कर्मियों को उस पर शक और जांच के दौरान फर्जी पाया गया,  जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments