Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeराजनीतिगुरुग्राम में आधा दर्जन निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल

गुरुग्राम में आधा दर्जन निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल

[bs-embed url=”https://youtu.be/fnrfIHANUDU”]https://youtu.be/fnrfIHANUDU[/bs-embed]

गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी नेता राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम के 6 निर्दलीय पार्षदों को बीजेपी में शामिल करवाया। वहीं इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में राव इंद्रजीत ने बताया कि यह सभी 6 निर्दलीय पार्षद भारतीय जनता पार्टी के प्रति आस्था रखते थे। इसलिए इन सभी पार्षदों को भारतीय जनता पार्टी अपने दल में शामिल कर रही है। गुरुग्राम  नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 14 सीटें मिली थी , जबकि 6 सीटों पर निर्दलीय पार्षदों की जीत हुई थी, लेकिन आज ये 6 निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं जिससे पार्टी के पार्षदों की संख्या अब 20 हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जो भी मेयर बनाया जाएगा वो बीजेपी का होगा। वहीं इस दौरान निर्दलीय पार्षदों में से मेयर बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला है। मगर मेरा मानना है कि मेयर पार्टी सिंबल पर जीतकर आया प्रत्याशी होना चाहिए और साथ-साथ राव इंद्रजीत ने जीडीए की भी बात कही। उन्होंने कहा कि आज जीडीए का गठन होने जा रहा है और विधान सभा में इसका बिल भी  बहुत जल्द पास हो जाएगा। पूरे हरियाणा का रिवेन्यू देने वाले  गुरूग्राम के विकास का पैसा और इसके विकास के लिए खर्च किए जाने वाले पैसे को खर्च करने का अधिकार और उसका निर्णय लेने का अधिकार गुरुग्राम के जीडीए का होना चाहिए, इसलिए जीडीए का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान गुरुग्राम के विकास में रहेगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments