[bs-embed url=”https://youtu.be/I0q8BtQK_4k”]https://youtu.be/I0q8BtQK_4k[/bs-embed]
दिल्ली की अशोक विहार सैंट्रल मार्केट के दीप सिनेमा में प्रेरणा सामाजिक संस्था और हरियाणा आइडल फ्रैंडस् एसोसिएशन यानी हाईफा संस्था के द्वारा कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस कीर्तन दरबार में बीजेपी के श्याम जाजू सहित कई विशिष्ट हस्तियां मौजूद रहीं। कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे इसी मौके पर प्रेरणा सामाजिक संस्था के लोगों ने कहा कि हर साल कीर्तन दरबार का आयोजन समाज को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। वहीं सदस्यों ने बताया कि ये कीर्तन सीख और हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए कराया गया है। इस मौके पर पहुँचे भाजपा नेता और पूर्व एमएलए महेंद्र नागपाल ने भी शिरकत की और कार्यक्रम के बारे में बताया। कीर्तन में पहुंचे पंथ के प्रसिद्ध रागी चमनजीत सिंह और भाई जसकरन सिंह ने अपने गीतों से कीर्तन में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम से पहले दिव्यांगों को व्हीलचेयर भेंट की गई थी और कीर्तन में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सुप्रभात क्लब के भी कई सदस्य पहुँचे जिन्होनें लंगर में अपनी सेवा दी और कीर्तन को लेकर खुशी जाहिर की। प्रेरणा सामाजिक संस्था द्वारा करवाए गए इस कीर्तन का सबने जमकर आनंद लिया और कामना की कि प्रेरणा सामाजिक संस्था हर साल की तरह अगली बार भी ऐसे ही कीर्तन का आयोजन कराए जिससे सभी को सेवा का मौका मिल सके और वो कीर्तन का आनंद ले सकें।