[bs-embed url=”https://youtu.be/L6GEt6EIQvQ”]https://youtu.be/L6GEt6EIQvQ[/bs-embed]
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक मंत्री कपिल मिश्रा ने पम्पलेट पर ‘ना कोई राजनीति, ना कोई आरोप-प्रत्यारोप, जब बात हो दिल्ली की तब काम हो दिल से,डेंगू चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू से जंग।’ लिखवा कर इलाके में बंटवाया है। जिसके तहत सोनिया विहार पहले पुस्ते पर विधायक कपिल मिश्रा ने फॉगिंग कराई, जिसमें सांसद मनोज तिवारी और इलाके के पार्षदों को भी शामिल होना था। मगर कोई नहीं पहुंचा। तो खुद कपिल मिश्रा ने कर्मचारियों के साथ फॉगिंग की। रोड पर लगे इस होर्डिंग पर पांचों पार्षदों के चेहरों में से एक भी चेहरा कपिल मिश्रा के इस अभियान में शामिल नहीं हुआ। लोगों द्वारा लगाए जा रहे कपिल मिश्रा जिन्दाबाद कपिल मिश्रा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे से साफ जाहिर हो रहा है कि यहां फॉगिंग कम और राजनीति ज्यादा हो रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान को मात्र राजनीतिक बात कह कर नकार दिया। करावल नगर विधानसभा सोनिया विहार में रहने वाले निवासियों से बात करने पर पता चला कि इलाके में कोई काम नही हुआ, जनता की कोई सुनवाई नहीं हुई। बीजेपी की निगम पार्षद सुषमा मिश्रा वार्ड 60E और आम आदमी पार्टी से शाहिस्ता वार्ड 64E दोनों ही वार्डो की हालत खस्ता मिली। लोगों के मुताबिक इलाके में कई महीनों से नालियां साफ भी नही हुई हैं। इस अभियान का भले ही पूर्व मंत्री विधायक कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बड़े जोर-शोर के साथ प्रचार किया हो, मगर जिस तरह से इलाके में इस अभियान की शुरुआत हुई, उससे साफ हो गया कि यह मात्र एक दिखावा था।