[bs-embed url=”https://youtu.be/EeCu2NqaU30″]https://youtu.be/EeCu2NqaU30[/bs-embed]
फरीदाबाद के बॉक्सर कुलदीप चौधरी का रशिया के अनापा में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित हुए 8वें किक बॉक्सिंग विश्वकप में इंडिया की ओर से रजत पदक जीतकर लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर सैंकडों खेल प्रमियों और परिजनों ने फूल जोरदार स्वागत किया। वहीं रजत पदक विजेता कुलदीप ने पत्रकारों को बताया कि 11 वर्षो से वो किक बॉक्सिंग खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने देश व प्रदेश की प्रतियोगितायों में सैंकडो मैडल जीते हैं। लेकिन वह संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि हमारे देश में सभी खेलों को बराबरी का हक नहीं मिलता है। कुछ खेल ही है जिन्हें देश में प्राथमिकता दी जाती है। इस दौरान उन्होंने किक बॉक्सिंग को राष्ट्रीय खेलों में स्थान और ओलंपिक में मान्यता की मांग को लेकर आवाज बुलंद किये। उन्होंने कहा कि सरकार को वह भरोसा दिलाते हैं कि ओलंपिक में वह गोल्ड मैडल जीतकर देश को देंगे। क्योंकि ओलंपिक में खेलना उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसके चलते उन्होंने अपने हाथ पर ओलंपिक का टैटे भी बनवाया हुआ है। मौके पर उन्होंने किकबॉक्सिंग विश्वकप के अनुभव बांटते हुए कहा कि सेमीफाईनल मुकाबले में उन्हें चोट आई थी जिसकी वजह से वो दो प्वाइंट से हार गये। गौरतलब है कि इंडिया से 11 सदस्यीय टीम विश्वकप में हिस्सा लेने के लिये पहुंची थी जिसमें हरियाणा के दो खिलाड़ी थे।