Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधराम रहीम की हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस

राम रहीम की हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस

[bs-embed url=”https://youtu.be/fdc4TTHIRP8″]https://youtu.be/fdc4TTHIRP8[/bs-embed]

बाबा रहीम को पिछले महीने 28 अगस्त को 20 साल की सजा सुनाई गयी, जिसके बाद से राम रहीम सलाखों  में बंद हैं।  वहीं राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने बाबा रहीम को कोर्ट से फरार करने की साजिश रची थी,  जिसका खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने हनीप्रीत को देशद्रोही तक कहा है। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में फैसला सुनाने के बाद उनका गनमैन उन्हें वहां से फरार  कर लेकर जाने वाला था। खुलासे में पता चला है कि इस की मास्टरमाइंड हनीप्रीत थी। वे उन्हें विदेश लेकर जाने की साजिश रच रही थी। इसी केस में पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया   है जिसके तहत हनीप्रीत की विदेशी यात्रा पर रोक लग गई है। रेप के दोष में 20 साल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत फिलहाल गायब है जबकि वो राम रहीम के साथ एक साए की तरह रहती थी। यहां तक हनीप्रीत बाबा के साथ उस हेलीकॉप्टर में भी सवार थी जिसमें बाबा रहीम को पंचकूला के कोर्ट लाया गया था। हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है।  बाबा रहीम के गोद लेने के बाद उनका नाम हनीप्रीत हो गया।  वह बाबा रहीम के साथ फिल्म कर चुकी है।  राम रहीम  को सजा होने के बाद के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि राम रहीम की उत्तराधिकारी हनीप्रीत ही बनेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments