[bs-embed url=”https://youtu.be/aN4KDRZsf-I”]https://youtu.be/aN4KDRZsf-I[/bs-embed]
फरीदाबाद में पिछले कई साल से पोजेशन न मिलने को लेकर परेशान हजारों लोगों ने सड़कों पर उतर कर ऐरा नाम के बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामला ग्रेटर फरीदाबाद का है जहाँ रहने वाले हजारों लोग सालों से पोजेशन न मिलने पर सड़कों पर उतरे और पैदल मार्च कर बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है की उन्होंने 2010 में ऐरा नाम के बिल्डर जिसने अब अपना नाम बदल कर (ऐड़ल ) रख लिया है जिसे उन्होंने 50% रूपये देकर अपने फ़्लैट बुक कराये थे। लेकिन आजतक उन्हें पोजेशन नहीं मिला,इतना ही नहीं लोगों का आरोप है की बिल्डर के पास लाइसेंस भी नहीं है। उनका कहना है कि उनका केस अब चंडीगढ़ DG के पास है। वो चाहते है की चंडीगढ़ DG बिल्डर का लाइसेंस रिन्यु करें ताकि उन्हें जल्दी से उनका फ्लैट मिल सके।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हरियाणा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए यूपी की योगी सरकार की तारीफ़ की और कहा की योगी की सरकार आते ही उन्होंने उन जैसे निवेशकों के लिए कई अच्छे कदम उठाये है ताकि जल्द ही उन्हें छत मिल पाए।