[bs-embed url=”https://youtu.be/dv8uWyAoUWo”]https://youtu.be/dv8uWyAoUWo[/bs-embed]
गाजियाबाद में स्कूलों की बढ़ती मनमानी के चलते इंदिरापुरम के प्रेसिडियम स्कूल पर पिछले 15 दिन से स्कूल के गेट पर धरने पर बैठे अभिभावकों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है। अभिभावकों ने ढोल बजाओ सरकार जगाओ अभियान चलाया है जिसके चलते वे अपने हाथों में थाली और चम्मच लेकर बजाई है। इसके अलावा ढोल वाले बुलाकर ढोल बजाया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी के चलते बढ़ी हुई फीस वर्ड डेवलपमेंट चार्ज आदि वसूलना चाहते हैं इतना ही नहीं जिन बच्चों के अभिभावक इसका विरोध कर रहे हैं उन बच्चों की में बच्चों की TC मनमाने तरीके से काट दी है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते यह लोग सरकार को भी काफी दिन से अवगत कराते आ रहे हैं रोजाना मीडिया में भी यह मुद्दा छाया हुआ है, इतना ही नहीं जिस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में मानसरोवर यात्री भवन का शिलान्यास करने आए थे उस दिन भी काफी संख्या में अभिभावक सभास्थल पर पहुंचे थे और अपनी कुछ मांगों को रखते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी बावजूद उसके लगातार स्कूलों में बढ़ती लापरवाही के चलते सरकार जाग नहीं रही है। और उसे जगाने के लिए अब इन बर्तनों को बचाने का वक्त आ गया है। अभिभावकों का कहना है पिछले काफी समय से लगातार सरकार से स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है लेकिन सरकार मौन है यानी अभिभावकों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है भले ही सरकार स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कमेटी गठित करने की बात कह रही हो लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस है