Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधस्कूल बस चालक की लापरवाही ने ली छात्रा की जान

स्कूल बस चालक की लापरवाही ने ली छात्रा की जान

[bs-embed url=”https://youtu.be/Y7MywswzfPM”]https://youtu.be/Y7MywswzfPM[/bs-embed]

गाजियाबाद में स्कूल बस चालक की लापरवाही ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली । सिल्वर शाइन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम बच्ची सौम्या स्कूल बस से नीचे उत्तरी ही थी कि ड्राइवर ने बिना ध्यान दिये बैक किया और बच्ची बस के पहिये के नीचे आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के वक्त बस में कंडक्टर नही था । डाइवर और एल आया बस में थी । लेकिन इन दोनों की लापरवाही ने एक माँ-बाप से उनका सपना छीन लिया । वहीं घटना  से गुस्साये आस-पास के लोगों ने बस में तोड़फोड़ की । लोगों ने मौके से ही ड्राइवर राजवीर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।   मृतक बच्ची महेंद्रा एनक्लेव स्थित सिल्वर शाइन पब्लिक स्कूल में केजी क्लास की छात्रा थी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments