Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद रेयान स्कूल में नशे में कर्मचारी!

फरीदाबाद रेयान स्कूल में नशे में कर्मचारी!

[bs-embed url=”https://youtu.be/jAZGzMd0a-A”]https://youtu.be/jAZGzMd0a-A[/bs-embed]

अगर आपके बच्चे भी स्कूल में पढते हैं तो ये खबर आप सभी अभिभावकों के लिये बहुत जरूरी है, अपने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बार स्कूल में विजिट कर स्कूल के सुरक्षा पैमानों पर जरूर नजर डाल लें, क्योंकि गुरूग्राम के रेयान स्कूल में हुई बच्चे की हत्या के बाद स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे हो गए हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण अब फरीदाबाद में भी देखने को मिला दो दिन की छुट्टी के बाद खुले रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावकों ने जब अपने बच्चों को स्कूल में छोडने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो दंग रह गए, स्कूल में सफाई कर्मचारी सुबह सुबह ही शराब के नशे में धुत मिला तो वहीं किसी भी कर्मचारी के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं दिखाई जिससे गुस्साये परिजों ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल में हंगामा कर दिया और स्कूल के अंदर ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने परिजनों की समस्या सुनी तो पता लगा कि स्कूल के कर्मचाारियों की पुलिस वैरीफिकेशन भी नहीं हो रखी है अगर गुरूग्राम की तर्ज पर कोई वारदात फरीदाबाद में घटित हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। जिसपर पुलिस ने परिजनों के बीच में स्कूल की प्रिंसिपल को बुलाया और सुरक्षा की दृष्टि से मिली सभी खामियों को एक सप्ताह में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए । इस बारे में बच्चों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में हुई प्रदुमन की हत्या के बाद वो पूरी तरह से डरे हुए हैं और उनका डर भी लाजमी था जिस तरह से स्कूल में असुरक्षा का माहौल देखा गया है। उनकी मांग है स्कूल में सभी सुरक्षा के इंतजाम किये जायें। वहीं मौके पर पहुँची एसीपी शाकिर हुसैन की माने तो पुलिस ने शराब के नशे में धुत मिले सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया और स्कूल से भी उसे बाहर करने की बात कही है, साथ ही परिजनों के सभी सुरक्षा के सवालों को नोट करके प्रिंसिपल को सोंप दिया और जो कि एक सप्ताह में पूरे कर दिये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments