Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षासृजन शिक्षक प्रतियोगिता में शिक्षकों ने दिखाए हुनर

सृजन शिक्षक प्रतियोगिता में शिक्षकों ने दिखाए हुनर

[bs-embed url=”https://youtu.be/ljRUEyTlZh4″]https://youtu.be/ljRUEyTlZh4[/bs-embed]

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में GTB एन्क्लेव में  टेक महिन्द्रा फाउंडेशन और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के साझा प्रयास से चल रहे अंतः सेवाकालीन अध्यापक शिक्षा संस्थान में शिक्षक दिवस पर सृजन शिक्षक सृजनात्मक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में शिक्षण सहायक सामग्री टीचिंग लर्निंग मेटेरियल, टीएलएम निमार्ण, पेंटिंग, पपेट निमार्ण और सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के उप महापौर विपिन बिहारी सिंह ने शिरकत की, जिन्होनें शिक्षकों के लिए किए गए इस आयोजन की खूब तारीफ की। इस मौके पर दिल्ली के पूर्वी नगर निगम के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं टेक महिंद्रा फाउंडेशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि कैसे ये फाउंडेशन काम करता है और शिक्षकों का कैसा रुझान होता है। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सिनियर लैंग्वेज एंड पेडागोजी एक्सपर्ट कौशलेंद्र प्रपन्न ने बताया की शिक्षकों के अंदर क्या बदलाव देखा गया, किस तरीके से संस्थान आगे बढ़ रहा है और ईडीएमसी का इसमें क्या योगदान है। वहीं ईडीएमसी ने भी अपने कार्यों के बारे में बताया और अंतः सेवाकालीन अध्यापक शिक्षा संस्थान के इस कदम की तारीफ की। वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों को इस कार्यक्रम में अपनी कला के बूते पहला दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया जिसके लिए उन्हे संस्थान की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया।  संस्था के मुताबिक अब तक यहां से करीब 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों को शिक्षा दी जा चुकी है। अंतः सेवाकालीन अध्यापक शिक्षा संस्थान शिक्षकों को उनकी क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए मुफत में शिक्षा देता है। साथ ही संस्थान का कहना है कि आगे भी वो इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षकों के लिए करता रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments