[bs-embed url=”https://youtu.be/hBBFECLcxRs”]https://youtu.be/hBBFECLcxRs[/bs-embed]
दिल्ली – एनसीआर में स्कूलों की लापरवाही की शिकायत कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन इस बार एक ट्यूशन से बच्चे के लापता होने की घटना सामने आई है। दरअसल मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है। जहाँ एक डेयरी संचालक का बच्चा घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला था, लेकिन जब वो ट्यूशन पहुँचा तो उसके टीचर ने उसे एक अन्य बच्चे को उसके घर से बुलाकर लाने के लिए बाहर भेजा, जिसके बाद से 10 साल का साहिल लापता हो गया। वहीं घर वालों का इस बात को सुनकर बुरा हाल है। उन्होनें अपने सीसीटीवी कैमरे में एक ईको कार को कई बार घुमते भी देखा जिसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी, जिस वजह से घरवालों की चिंता और बढ़ गई है और उन्हें शक है कि बच्चे का किडनैप हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी ले ली है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।