[bs-embed url=”https://youtu.be/91cMFFA98Bk”]https://youtu.be/91cMFFA98Bk[/bs-embed]
दिल्ली -राकेश चावला
देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में चलाई जा रही बैंक संबंधी योजनाओं की जानकारी के लिए पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा गोरख पार्क समुदाय भवन में जनता जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इलाके के करीब 32 बैकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शहादरा जिले के जिलाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,स्टेण्डअप इंडिया लोन आदि योजनाओं की जानकारी के लिए विशाल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का आयोजन पंजाब एण्ड सिंध बैंक की नवीन शहादरा ब्रांच द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए शहादरा जिलाधिकारी ने इन सभी योजनाओं के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम में पहुँचे लोगों ने भी बड़े रुझान के साथ कार्यक्रम को देखा और सभी चीजों को समझा। कार्यक्रम में सभी 32 बैंकों से आए कर्मचारियों ने अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी दी। लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और कई तरह की नई बातों को भी जाना।अक्सर लोगों को बैंक लोन और प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती जिसका लाभ वो लोग नहीं ले पाते। इस तरह के कैम्पों के जरिए उनको उन योजनाओं की जानकारी मिल जाती है जिससे उनको फायदा पहुँच सके इसलिए ये कहा जा सकता है कि बैकों द्वारा उठाए गए ऐसे कदम सराहनीय हैं।