[bs-embed url=”https://youtu.be/5HBU5tpirGg”]https://youtu.be/5HBU5tpirGg[/bs-embed]
आज़ादपुर मंडी -योगेन्द्र कुमार
आज़ादपुर मंडी में लूट और हत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है।एक बार फिर मंडी के फल गेट पर आज़ादपुर मंडी प्रशासन के दफ्तर के ठीक सामने कारोबारी अनिल को दो बदमाशों को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश कारोबारी की गाड़ी से 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। अनिल अपने मालिक के साथ मंडी के गेट पर वैगनआर गाड़ी के बाहर खड़ा था। इस बीच बाइक पर आए दो लड़कों में से एक ने अनिल को गोली मार दी जबकि दूसरे ने गाड़ी से बैग लिया और मौके से फरार हो गए। भारी भीड़ के बीच अचानक ये सब कैसे हुआ किसी को कुछ समझ नहीं आया। गोली अनिल के पेट में लगी है जिसे पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल रैफर किया गया। पास ही के सराय पीपलथला का रहने वाला 25 वर्षीय अनिल पिछले कई सालों से आढ़ती के यहाँ काम कर रहा था। दिन दहाड़े हुए इस घटना से व्यपारियों में भी खौफ का माहौल है। घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसे देख कर लगता है लूटेरों को पहले से ही पूरी जानकारी थी बहरहाल गोली कांड के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है। एशिया की सबसे बड़ी आज़ादपुर मंडी में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है,यहाँ मजदूरों से लेकर कारोबारियों तक को लुटेरे बड़ी आसानी से अपना निशाना बना रहे हैं। कहने को तो मंडी में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे है और निजी गार्ड भी बड़ी तादाद में तैनात हैं। लिस भी पूरी मुस्तैद नजर आ रही है बावजूद इसके मंडी में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।