Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनबिग बॉस : हिना खान से भी ज्यादा है ढिंचैक पूजा की...

बिग बॉस : हिना खान से भी ज्यादा है ढिंचैक पूजा की फीस !

[bs-embed url=”https://youtu.be/pFv1tvx40-E”]https://youtu.be/pFv1tvx40-E[/bs-embed]

बिग बॉस 11 का नया सीजन अपने कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते पहले से ही सुर्खि‍यों में है लेकिन ये ड्रामा और भी बढ़ सकता है। बिग बॉस के घर में एंट्री होगी ढिंचैक पूजा की जो अपनी अजीब गायकी से मशहूर हैं। जब से बिग बॉस सीजन 11 शुरू हुआ है, तभी से पूजा के घर का सदस्य बनने की चर्चा थी, मगर हर बार ये अफवाह ही साबित हुई लेकिन अब पूजा फाइनली बिग बॉस के घर में आ रही हैं, तो इसके पीछे बड़ी वजह भी है। एक रिपोर्ट की मानें, तो बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पूजा को काफी अच्छी रकम ऑफर की गई है। फिलहाल इस रियल्टी शो में सबसे ज्यादा फीस हिना खान की है। बताया जा रहा है कि हिना को हर हफ्ते सात से आठ लाख रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं हितेन को हिना से कुछ कम फीस दी जा रही है लेकिन जहां तक पूजा की बात है, तो सुनने में आया है कि उन्हें शो पर लाने के लिए हिना से भी ज्यादा फीस ऑफर की गई है। आमतौर पर जहां घर के सदस्यों में शामिल कॉमनर्स को 25 हजार से 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं कॉमनर के तौर पर ही घर में एंट्री ले रहीं पूजा का पैकेज हिना से भी ज्यादा बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जब शुरुआत में पूजा से शो का हिस्सा बनने के लिए कहा गया था, तब उन्हें ऑफर की गई फीस से वो खुश नहीं थी लेकिन जब मेकर्स ने दूसरी बार रकम बढ़ाकर उन्हें ऑफर कीं, तो वो मना नहीं कर पाईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments