Wednesday, April 23, 2025
spot_img
Homeअन्यछठ के लिए जगह-जगह घाटों पर की जा रही है साफ-सफाई

छठ के लिए जगह-जगह घाटों पर की जा रही है साफ-सफाई

[bs-embed url=”https://youtu.be/1Equ2A8WYa4″]https://youtu.be/1Equ2A8WYa4[/bs-embed]

वजीरपुर- अंशुल त्यागी
दिपावली के ठीक 6ठे दिन मनाया जाना वाला छठ का त्यौहार अब बेहद नजदीक है। छठ के लिए जगह-जगह घाटों पर साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के वजीरपुर में प्रेमबाड़ी पुल के पास से गुजर रही नहर पर भी क्षेत्र के विधायक और आम आदमी पार्टी के मनीष जैन सहित कई लोग साफ-सफाई के कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। सभी का कहना है कि ये सब क्षेत्र के विधायक राजेश गुप्ता के कारण संभव हो पाया है और उन्ही के कारण सब साफ-सफाई के इंताजाम किए गए हैं और घाट बनाए गए हैं ताकि त्यौहार पर आने वाले लोगों को किसी तरह से भी कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिवाली के समय से ही घाटों के आस-पास की जगह को साफ- सुथरा करने की व्यवस्था की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments