[bs-embed url=”https://youtu.be/SDTMbfGcrgg”]https://youtu.be/SDTMbfGcrgg[/bs-embed]
हरिद्वार -अलोक शर्मा
लगातार पैर पसार रहे डेंगू से जहां एक के बाद एक मौत का क्रम जनपद में शुरू होने से लोगों मे दहशत है तो वहीं अब लोग एलोपैथी इलाज से अलग आयुर्वेद में इसका तोड़ निकालने में जुटे हैं। हरिद्वार में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों ने जहाँ सभी को चिंतित किया हुआ है तो वही स्वास्थ्य विभाग के दावों की भी हवा निकल गयी हैं। जनपद में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल पूरी तरह से भरे हैं। ऐसे में लोगों का रुझान आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में भी बढ़ रहा है। हरिद्वार में चिकित्सकों द्वारा बगैर किसी इंसुलिन दिए डेंगू का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार किया जा रहा हैं। यहां इलाज कराने पहुँच रहे मरीजों का कहना है कि डेंगू के चलते उनका यहां ट्रीटमेंट किया जा रहा है जिससे उन्हें आराम भी मिल रहा है। वही ट्रीटमेंट दे रहे चिकित्सक का कहना है की वो मरीजों को आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट दे रहे हैं जिससे मरीज को न तो अस्पताल में बर्ती होने की जरूरत होगी और न ही किसी तरह की प्लेटलेट्स चढाने की आवश्यकता।