Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद में प्रजापति समाज द्वारा सम्मान समारोह

फरीदाबाद में प्रजापति समाज द्वारा सम्मान समारोह

[bs-embed url=”https://youtu.be/OYrPlqTihBY”]https://youtu.be/OYrPlqTihBY[/bs-embed]

फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
फरीदाबाद नगर निगम सभागार में प्रजापति महासंघ द्वारा 11 वें प्रजापति मेधावी विद्यार्थी वृद्ध सम्मान समारोह एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में 331 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और 75 साल से अधिक उम्र के करीब 90 बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रजापति समाज के लिए माटी कला बोर्ड को निर्देश दिये कि प्रजापति समाज के लिए जल्द ही मिट्टी खनन के लिए उन्हें जमीन दी जाये। साथ ही प्रजापति समाज के पढ़े-लिखे बच्चों को भी सरकारी नौकरी दिलाने का भी वादा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments