Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यकरवा चौथ -सुहागिनों का त्यौहार

करवा चौथ -सुहागिनों का त्यौहार

[bs-embed url=”https://youtu.be/DE_lcV5VlGA”]https://youtu.be/DE_lcV5VlGA[/bs-embed]

करवा चौथ का त्यौहार पर सभी सुहागनें अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है। ये व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। करवा चौथ का ये व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं लेकिन करवा चौथ के दिन कई महिलाएं कुछ ऐसा काम कर देती हैं, जो काफी अपशगुन माना जाता है कहा यह भी जाता है कि ऐसा करने से कुछ न कुछ गलत जरूर होता है। सुहागिनों को इस दिन खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि सुहाग सामग्री यानि चूड़ी, लहठी, बिंदी,सिन्दूर को कचरे में बिल्कुल ना फेंके। इतना ही नहीं अगर चूड़ी पहनते वक्त टूट भी जाए तो उसे संभालकर पूजा स्थान पर रख दे। करवा चौथ के दिन सबसे खास बात ध्यान रखें कि अपने मन में पति के अलावा किसी भी अन्य पुरूष का किसी भी तरह का कोई विचार ना लाएं। करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि करवा चौथ के दिन सिलाई, कटाई, बुनाई के लिए कैंची, सुई, चाकू का इस्तेमाल न करें। इन छोटी छोटी बातों को ध्यान रखने से आपका करवा चौथ का त्यौहार शांतीप्रिय तरीके से बीतेगा और पति की आयू लंबी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments