Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यराधे मां के प्रति प्यार ने SHO को थाने से दिलाई छुट्टी

राधे मां के प्रति प्यार ने SHO को थाने से दिलाई छुट्टी

[bs-embed url=”https://youtu.be/Q8zzIlOuHl8″]https://youtu.be/Q8zzIlOuHl8[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
खुद को देवीय शक्ति बताने वाली विवादास्पद राधे मां की विवेक विहार थाने में आवभगत करना थाने के SHO सहित 6 पुलिकर्मियों पर गाज गिर गई है। विवेक विहार थाना प्रभारी संजय शर्मा और जीटीबी एन्कलेव के सब इंस्पेक्टर ब्रजभूषण को निलंबित कर दिया गया है ,जबकि जीटीबी एन्कलेव थाने के ही सब इंस्पेक्टर राधे किशन , हेड कांस्टेबल प्रमोद , कॉन्स्टेबल रविंदर और हितेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ये कार्यवाही इन पुलिसकर्मियों से जुड़े फोटो और एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। फोटो में राधे मां विवेक विहार के थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठी है और थाना प्रभारी हाथ जोड़ कर खड़े हैं। वही दूसरी वीडियो में जीटीबी इन्क्लेव थाने के पांच पुलिसकर्मी रामलीला के मंच पर राधे मां के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद द्वारा बताया गया की ऊपर से मिले आदेशानुसार सभी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments