Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनफरीदाबाद में शादीशुदा महिलाओं ने की कैटवॉक

फरीदाबाद में शादीशुदा महिलाओं ने की कैटवॉक

[bs-embed url=”https://youtu.be/ZXSHa1ocyUM”]https://youtu.be/ZXSHa1ocyUM[/bs-embed]

फरीदाबाद -जयप्रकाश भाटी
रैंप पर कैटवाक करती नजर आई सभी मॉडल्स फरीदाबाद की रहने वाली शादीशुदा महिलाएं हैं जिन्होंने फैशन शो में हिस्सा लिया। नेशनल हाईवे स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस शो में फरीदाबाद की 50 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँची बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा की मानें तो घर में बंद महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने का ये अच्छा मंच है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक संदीप सिंगला की मानें तो फरीदाबाद से बाहर शहर में तो इस तरह का आयोजन हुआ है लेकिन फरीदाबाद में पहली बार मिसेज इंडिया एथनिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। भविष्य में इस तरह के आयोजन पूरे देश में होते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments