Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यमिशन इंद्रधनुष को हरिद्वार में पहनाया गया अमलीजामा

मिशन इंद्रधनुष को हरिद्वार में पहनाया गया अमलीजामा

[bs-embed url=”https://youtu.be/lxOOVGOu590″]https://youtu.be/lxOOVGOu590[/bs-embed]

हरिद्वार- अलोक शर्मा
भारत सरकार के विशेष अभियान के तहत भारत वर्ष के 16 राज्यों, 118 जनपदों और 17 शहरी क्षेत्रों को मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत चिन्हित कर दिसम्बर 2018 तक 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण से बच्चों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद के सभी क्षेत्रों में टीकाकरण कियाजाएगा जिससे छोटे बच्चों को असमय मौत से बचाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments