[bs-embed url=”https://youtu.be/qRjdOC_W5os”]https://youtu.be/qRjdOC_W5os[/bs-embed]
रोहिणी -अंशुल त्यागी
दिल्ली के रोहिणी में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एक कस्टमर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें नॉर्थ दिल्ली के प्रमुख इंडस्ट्रियल एरियाज के कई नामी उद्योगपतियों और बिजनेसमैन शिरकत करने पहुँचे थे। रोहिणी के होटल सेवन सीज में आयोजित इस कस्टमर्स मीट में SME के साथ साथ कई नई स्कीम्स के बारे में भी जानकारी दी गई।वहीं दूसरी तरफ आए उद्योगपति और बिजनेसमैन भी ये मानते हैं कि इस तरह के मीट्स से बैंक और कस्टमर्स के बीच एक अच्छा संवाद स्थापित होता है जिसका लाभ दोनों को मिलता है। जहाँ एक ओर बैंक को इससे नयी नयी स्कीम्स और योजनाओं को सरल तरीके से समझाने का अवसर और समय मिलता है तो कस्टमर्स भी अपने तमाम सवालों के जवाब तसल्लीबक्श पा सकते हैं।