Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनफिल्म पद्मावती का ट्रेलर हुआ रिलीज़

फिल्म पद्मावती का ट्रेलर हुआ रिलीज़

[bs-embed url=”https://youtu.be/Anh-HwNKkOg”]https://youtu.be/Anh-HwNKkOg[/bs-embed]

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को बिना पलकें झपके देखने से आप भी बच नहीं पाएंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म कितनी भव्य होगी इसका अंदाजा ट्रेलर देखकर बखूबी लगाया जा सकता है। दीपिका पादुकोण को रानी पद्मावती किरदार में देखना मजेदार तो है ही लेकिन रणवीर ययहां बाजी मारते नजर आ रहे हैं। बैडमैन लुक में अलाउद्दीन खि‍लजी के रोल में रणवीर का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है। ट्रेलर में एक शब्द भी नहीं बोलने वाले रणवीर का लुक ही बहुत कुछ बोल गया है। ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण की एंट्री दिखाई गई है। रानी पद्मावती के लुक में दीपिका का राजपूताना अंदाज बेमिसाल है। शाहिद कपूर भी एक सभ्य और शालीन राजा के लुक में अपने किरदार राजा रावल रत्न सिंह के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म के डॉयलॉग आपको अपना दीवाना बना सकते हैं। खैर इतने विवादों के बाद बनकर तैयार हुई फिल्म पद्मावती को हर कोई देखना चाहता है , अब देखने वाली बात ये है कि आखिर पद्मावती स्क्रीन पर लोगों के ऊपर कितना प्रभाव डाल पाएगी। रानी पद्मावती की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments