[bs-embed url=”https://youtu.be/v1a3griOiZA”]https://youtu.be/v1a3griOiZA[/bs-embed]
हरिद्वार -अलोक शर्मा
हरिद्वार में गरीब और असहाय बच्चों को पहली बार पिज्जा खाने और शॉपिंग माल घुमने के साथ साथ एयरकंडीशनिंग हाल में फिल्म देखने का मौका मिला। एक संस्था ने 45O अनाथ और गरीब बच्चों को अमीर बच्चों तरह दिवाली के मौके पर खुशियाँ दी , संस्था के अध्यक्ष ने बताया की उन्होंने झुग्गी झोपड़ी अनाथालय आदि से इन बच्चों को शॉपिंग माल में दिवाली के मौके पर पटाखे ,मिठाई ,पिज्जा और मनोरंजन के लिए एक फिल्म भी दिखाई है। उनका मानना है कि गरीबों को भी हम इंसान समझे उनका भी मान सम्मान होना चाहिए।