[bs-embed url=”https://youtu.be/ofdytSkQpmY”]https://youtu.be/ofdytSkQpmY[/bs-embed]
दिल्ली -नवीन कुमार
दिल्ली के पूठकलां में स्थित दादा चौदहारण मंदिर में पूंठकलां वासियों की तरफ से फिलीपींस में आयोजित एशिया पावर लिफ्टिंग बैंच प्रेस में रजत पदक जीतने वाले प्रवीन सोलंकी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में विधायक महेंद्र नागपाल के साथ कई अन्य गण्माणय लोगों ने भी शिरकत की। इसके साथ ही प्रवीण के गुरु महाबली सतपाल पहलवान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और प्रवीण को आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया। कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मेडल और बुके के साथ प्रवीण को सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अन्य गण्माण्य लोगों ने भी अपने अपने तरीके से प्रवीन को सम्मानित किया। प्रवीन के स्वागत समारोह में सैकंड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की, इस मौके पर प्रवीन सोलंकी ने कहा कि वो आने वाले समय में देश के लिए गोल्ड लाना चाहते हैं, लेकिन वहीं केजरीवाल द्वारा कोई आर्थिक मदद न दिए जाने से वो नाराज भी दिखे। फिलहाल जिस तरह से पूंठकलां वासियों की तरफ से प्रवीण के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया उससे प्रवीण का हौसला जरूर बढ़ा होगा। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह के सम्मान समारोह को आयोजन करना सराहनीय कदम है।