[bs-embed url=”https://youtu.be/sBVhcyGYtng”]https://youtu.be/sBVhcyGYtng[/bs-embed]
दिल्ली -सोनू
दिल्ली के प्रताप बाग संगम पार्क में आदिग्रंथ रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि की जयंती को वाल्मीकि समाज ने धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पहुंचे गणमाण्य लोगों का मालाओं से स्वागत भी किया गया। इस मौके पर वाल्मीकी समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें वाल्मीकि समाज के सभी पुरूष झाड़ू लेकर सड़कों को साफ करते हुए आगे बढ़े। इसके साथ ही समाज के लोगों ने शोभा यात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा को क्षेत्र के सभी चौराहों से गुजारा गया। यात्रा में बैंड बाजे के साथ घोड़े, लव-कुश, आदि की झांकियां भी शामिल की गई थी। वाल्मीकी समाज के लोगों ने बताया की वो इस कार्यक्रम को पिछले 7 सालों से लगातार करते आ रहे हैं और वो चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी इसी तरह से हर साल वाल्मीकी जयंती के मौके पर उन्हें ऐसे ही याद करे। वाल्मीकी समाज के लोगों का कहना है कि वो चाहते हैं कि सभी लोग मिलकर साथ चले और एकजुट होकर रहे। साथ ही समाज के कुछ गणमाण्य लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम को वो सभी लोग साथ मिलकर करते हैं और महर्षि वाल्मीकि को याद करते हैं इसमें किसी भी राजनेता या किसी अन्य का कोई योगदान नहीं होता।