[bs-embed url=”https://youtu.be/uiL_w7rm_m0″]https://youtu.be/uiL_w7rm_m0[/bs-embed]
दिल्ली- राकेश चावला
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आगरा दौरे पर पहुंचे। सीएम ने वहां विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया। योगी ताजमहल में करीब 30 मिनट तक रहे। उन्होंने परिसर में झाड़ू लगाई और कई योजनाओं की शुरुआत कीयोगी ने ताजमहल के भ्रमण के दौरान यमुना की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर आए विदेशी सैलानियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। ताजमहल के बाहर समर्थकों ने योगी-योगी के नारे भी लगाए। CM योगी ने ताज महल पश्चिमी गेट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योगी ने ताज परिसर में झाड़ू लगाई, इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। योगी ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने 141 करोड़ की लागत से बन रहे मुगल म्यूजियम का भी निरीक्षण किया। झाड़ू लगाने के बाद सीएम योगी शाहजहां पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने शाहजहां पार्क के पुनर्जीविकरण और आगरा किला- ताज महल के बीच पैदल पथ के विकास योजना का शिलान्यास किया।